ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए होगा जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन
ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए होगा जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन
संवाददाता, जामताड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग इस माह जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन आयोजित करेगा. इस सम्मेलन में जिले की सभी 118 पंचायतों के मुखियाओं को आमंत्रित किया जाएगा, जहां शिक्षा के क्षेत्र में लोक भागीदारी और उनकी भूमिका पर विस्तृत चर्चा होगी. विभाग ने इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. इसके अलावा, सम्मेलन में उन मुखियाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं. इसके लिए जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखियाओं की सूची प्रखंड कार्यालयों से मंगवाई जा रही है, ताकि उन्हें चिन्हित कर सम्मानित किया जा सके. सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा: लोक भागीदारी और शिक्षा की आवश्यकता, नयी शिक्षा नीति (एनइपी), एनइआर (नेट एनरोलमेंट रेशियो) एवं जीइआर (ग्रॉस एंरोलमेंट रेशियो), पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका और दायित्व, विद्यालयों में 100% नामांकन और छात्रों के ठहराव को सुनिश्चित करना, शून्य ड्रॉपआउट नीति, विद्यालय विकास में पंचायत की सहभागिता. इस दौरान मुखिया अपने-अपने पंचायतों में गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालयों के समग्र सुधार के लिए अपने सुझाव भी साझा करेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है