जिला स्तरीय टीम ने दो स्कूलों में की प्रोजेक्ट इंपैक्ट की समीक्षा

जेइपी रांची के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने बुधवार को करमाटांड़ व नारायणपुर प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:36 PM

जामताड़ा. जेइपी रांची के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने बुधवार को करमाटांड़ व नारायणपुर प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण किया. डायट पबिया के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह, एपीओ अजय कुमार ने आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय गुलाब राय गुटगुटिया करमाटांड़ एवं आदर्श आरके प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर का निरीक्षण किया. बताया कि स्कूल रिपोर्ट कार्ड एसेसमेंट एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत एसओइ व ब्लॉक लेवल आदर्श विद्यालय में निरीक्षण किया जाना है. प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत विद्यालयों में संचालित सभी गतिविधि की समीक्षा की गयी. टीम ने शिक्षकों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट इंपैक्ट को शत प्रतिशत लागू करने की बात शिक्षकों से कही. स्कूल रिपोर्ट कार्ड के तहत निर्धारित पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय का मूल्यांकन किया गया. इको क्लब के गठन, पोषण वाटिका एवं विद्यालय परिसर में पौधारोपण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. अजय कुमार ने कहा कि स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म को मजबूत करने की जरूरत है. फील्ड मैनेजर वरुण कुमार बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने पर जोर दिया. मौके पर तैयब अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version