दीया सजाओ व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित
सेंट एंथोनी स्कूल कायस्थपाड़ा में दीया सजाओ व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. सेंट एंथोनी स्कूल कायस्थपाड़ा में बुधवार को विद्यार्थियों के रचनात्मक व कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए फूड स्टॉल, दीया सजाओ व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया गया. बतौर मुख्य अतिथि आरडीडीइ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में एक-दूसरे के साथ सहयोग, उनकी कल्पनाशक्ति को उड़ान देने और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की प्रेरणा देती है. उन्होंने स्वीप के तहत नवीन व युवा मतदाताओं को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान करने और अपने परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूक किया. प्रतियोगिता के निर्णायकों में विद्यालय के प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान तथा विजन ई के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी शामिल थे. उन्होंने विद्यार्थियों के डिजाइनों की कलात्मकता, सटीकता और रंगों के संयोजन के आधार पर मूल्यांकन किया. विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी व प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने विद्यार्थियों को दीपावली का महत्व समझाया. वहीं, उपस्थित लोगों ने विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है