डीएमओ ने चलाया छापेमारी अभियान, तीन ट्रक जब्त
डीएमओ दिलीप कुमार ने सोमवार देर रात धेनुकडीह मोड़ के समीप छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान डीएमओ ने तीन ट्रक जब्त किए.
कुंडहित. डीएमओ दिलीप कुमार ने सोमवार देर रात धेनुकडीह मोड़ के समीप छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान डीएमओ ने तीन ट्रक जब्त किए. इनमें एक ट्रक (जेएच-42 ओ 5501) में चिप्स और बाकी दो अन्य ट्रक (डब्ल्यूबी-39 बी 1834 ) व (डब्ल्यूबी-39 ए 4343) पर ग्रैवेल लोड किया हुआ है, जो दुर्गापुर से लोड कर बिहार की ओर जा रहा था. छापेमारी के बाद डीएमओ ने बताया कि पकड़े गये तीनों ट्रक ओवरलोडिंग था. साथ ही आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका है. कहा कि ट्रक मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है. जब्त तीनों ट्रकों कुंडहित थाने के सामने मुर्गाबनी-राजनगर मुख्य सड़क के किनारे रखे गए हैं. डीएमओ के इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से खनिज की ढुलाई करने वालों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है