पीपीआर टीकाकरण को लेकर करें सर्वे : बीएचओ
जेएसएलपीएस कार्यालय में मंगलवार को आजीविका पशु सखियों की बैठक हुई.
कुंडहित. प्रखंड परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में मंगलवार को आजीविका पशु सखियों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार उपस्थित थे. कहा कि जानवरों को पीपीआर वैक्सीन लगायी जायेगी. जिसके लिए सर्वे किया जाना है. सर्वे एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया. कहा कि जिस पशु को पीपीआर वैक्सीन लगायी जायेगी उसको पशुधन एप में अपलोड करना है. इस कार्यक्रम में आजीविका पशु सखियों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. पीपीआर वैक्सीन छोटे एवं बड़े पशुओं को लगायी जायेगी. मौके पर बीपीएम सूर्यदेव कुमार, डीएम गौरव कुमार, वेटरनरी कर्मी मृणाल मंडल आदि मौजूद थे. थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है