पिकनिक के दौरान वन्य प्राणियों से नहीं करें छेड़छाड़ : फील्ड अफसर
पिकनिक मनाने के दौरान जंगली इलाकों में पर्यटक वन्य प्राणियों के जीवन से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकें. इसके लिए बंगाल का वन विभाग लोगों को सचेत कर रहा है.
मिहिजाम. पिकनिक मनाने के दौरान जंगली इलाकों में पर्यटक वन्य प्राणियों के जीवन से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकें. इसके लिए बंगाल का वन विभाग लोगों को सचेत कर रहा है. मिहिजाम से सटे मैथन इलाके में वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी माइकिंग कर सतर्कता का निर्देश जारी कर रहे हैं. इन निर्देशों में वन विभाग के अनुमति के बगैर घने जंगल में प्रवेश की मनाही की गयी है. वन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा पिकनिक के दौरान उच्च स्वर में साउंड का उपयोग नहीं करें. भोजन पकाने के लिए जलायी गयी आग को पूरी तरह बुझाने के बाद ही स्थल छोड़ें. जंगल के अंदर प्लास्टिक या थर्मोकोल के प्लेट का उपयोग नहीं करें. जंगल के अंदर जानवरों को परेशान नहीं करें. ऐसा पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जंगल में धुम्रपान व शराब के सेवन पर भी कार्रवाई होगी. आसनसोल टेरिटोरियल रेंज के फील्ड अफसर तमालिका चंद ने कहा कि पिकनिक के दौरान वन क्षेत्र में जानवरों को परेशान नहीं करना है. जंगली क्षेत्र में वनभोज का आनंद के लिए आने वाले लोगों को वन्य नियमों को पालन करना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है