डॉक्टर लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की दें सलाह:सीएस

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:42 PM

जामताड़ा. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रसाद भूषण ने कहा कि तंबाकू से निर्मित सामग्री के सेवन करने वाले लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होते जा रहा है. हालांकि नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. तंबाकू व इससे निर्मित सामग्री के सेवन से कैंसर जैसे अन्य प्रकार के जानलेवा बीमारी होती हैं. ऐसी बीमारियों के उपचार में मोटे रकम खर्च भी होते हैं. कहा सभी चिकित्सक ओपीडी संचालन के दौरान ओपीडी में पहुंचे मरीजों को तंबाकू से निर्मित सामग्री के सेवन नहीं करने की सलाह दें. तंबाकू सेवन करने से किस प्रकार के जानलेवा बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं. ओपीडी में तंबाकू सेवन कर पहुंचने वाले को प्राथमिकता के तौर पर तंबाकू सेवन नहीं करने को प्रेरित करें. यह अभी सुनिश्चित करें कि शैक्षणिक संगठनों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू तथा तंबाकू से निर्मित कोई भी सामग्री की बिक्री नहीं हो. प्रशिक्षण में जिला आयुष के साथ विभिन्न अस्पतालों में पद स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version