नये कुष्ठ रोगी खोज के लिए चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण
राष्ट्रीय कुष्ठ कार्यक्रम के तहत सीएस कार्यालय सभागार में मंगलवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.
जामताड़ा. राष्ट्रीय कुष्ठ कार्यक्रम के तहत सीएस कार्यालय सभागार में मंगलवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. शुभारंभ सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया. प्रशिक्षण में कुल 20 चिकित्सकों ने भाग लिया. सीएस ने कहा कि जुलाई में नये कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जायेगा. 15 दिन क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन कर कुष्ठ रोग खोजना है. वहीं डीएफआइटी स्टेट को-ऑर्डिनेटर सह प्रशिक्षक डॉ गौतम ने कहा कि कुष्ठ रोग की जांच व पूर्ण उपचार स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क उपलब्ध है. कुष्ठ रोग संबंधी जानकारी को जन सामान्य तक पहुंचाने व रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से वर्ष भर प्रचार-प्रसार किया जाता है. स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान प्रतिवर्ष 30 जनवरी से 13 फरवरी तक व दाे अक्तूबर को जागरुकता संबंधी गतिविधियां की जाती है. मौके पर डॉ नीलेश कुमार, डॉ आरके बाबू, डॉ भवानी, डॉ सत्यनारायण, डॉ केदार महतो, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है