Loading election data...

वैसे लोगों को वोट नहीं दें, जो परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं : जयराम

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक जयराम महतो ने सोमवार को बड़जोड़ा में चुनावी सभा कर प्रत्याशी बेबीलता टुडू के पक्ष में वोट मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:22 PM

मिहिजाम. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक जयराम महतो ने सोमवार को बड़जोड़ा में चुनावी सभा कर प्रत्याशी बेबीलता टुडू के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को वोट नहीं दें, जो परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं, उनके पास लोगों के विकास के लिए कोई प्लानिंग नहीं है. पांच किलो अनाज से प्रभावित नहीं हो. इससे आपके के बच्चों का भविष्य खराब होगा. इतना अनाज किसान किसी भी जरूरतमंद को दे देता है. कहा कि जो परिवार विस्थापन के स्वीकार हुए हैं उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है. परियोजना के लिए किसानों की ली गयी जमीन पर यदि काम नहीं हो रहा है तो उसे वापस कर देना चाहिए. उन्होंने दुमका लोकसभा सीट से प्रत्याशी बेबी लता टुडू को वोट देने की अपील की. कहा कि सबसे ज्यादा खनिज संपदा वाला राज्य देश का सबसे गरीब राज्य कैसे बन गया है. नियोजन नीति परिवारवाद की नीति बन गयी है. विधायक का बेटा विधायक बनेगा, ऐसा नहीं चलेगा. काबिल लोगों को सांसद में चुनकर भेजने की अपील की. कहा 40% खनिज झारखंड राज्य दे रहा है, विस्थापन के शिकार यहां के जनता हैं, लेकिन कोयले का मुख्यालय कोलकाता में है. राज्य के नेता अपना ईमान दिल्ली में बेच दे रहे हैं. यदि यहां के लोगों को अपना अधिकार नहीं मिला तो कोयले का व्यापार करने नहीं देंगे. झारखंड की राजनीति में निर्मल महतो की शहादत पर दिल्ली दहल गयी थी. एक बार फिर दिल्ली दहलेगी और हमारी बातों को सुनना पड़ेगा. कहा कि कब तक चुप रहेंगे आने वाले पीढ़ी अपने हक अधिकार के लिए दिल्ली के सत्ता में बैठे लोगों से आंख से आंख मिलाने का समय आ गया है. कहा जामताड़ा जिले के डीएमएफटी फंड में करोड़ रुपये पड़े हैं, लेकिन विकास कार्य में इसका खर्च नहीं हो रहा है. हमारी राजनीति जात-पात की नहीं है. शिक्षा, स्वास्थ्य पर विकास की राजनीति है. वह आपके बच्चों के भविष्य की चिंता करें. झारखंड हमारे नौजवानों के रक्त से बना है, इसलिए हमें अपना अधिकार चाहिए. मौके पर बीरबल अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version