Loading election data...

पर्यटन के जरिये जामताड़ा में खुलेंगे विकास के नये द्वार : मंत्री

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई पहल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:36 PM

जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई पहल की है. मंत्री ने रांची से विशेषज्ञों की टीम बुलाकर इन स्थलों का निरीक्षण करवाया और जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर विभाग को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. पर्वत विहार, लाधना डैम, गोपालपुर के दूधकेवड़ा में साइंस सिटी, नाराडीह मजार, चरकापहाड़ी, गोरायनाला, दुखिया मंदिर, करमदाहा की स्वीकृति मिली है. इस संबंध में मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गोपालपुर के दूधकेवड़ा क्षेत्र में अत्याधुनिक साइंस सिटी निर्माण के लिए चिह्मित भूमि का डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी. यह परियोजना विज्ञान के प्रति जिज्ञासा रखने वाले छात्रों और आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जहां विज्ञान और तकनीक से जुड़े प्रदर्शनों के साथ-साथ शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे. करमदाहा दुखिया बाबा मंदिर व गोरायनाला के मां चरका पहाड़ी मंदिर को विशेष धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. चड़का पहाड़ी मंदिर और दुखिया बाबा मंदिर के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी, जिसमें शौचालय, पीने का पानी, पार्किंग और ठहरने की व्यवस्था शामिल होंगी. पर्वत विहार, लाधना डैम और नाराडीह मजार के विकास के लिए भी विशेष डीपीआर बनाने के आदेश दिए गए हैं. इन स्थानों पर पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवागमन के साधन, विश्राम गृह, कैफेटेरिया और मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. डॉ इरफान अंसारी ने कहा हमारा उद्देश्य जामताड़ा को पर्यटन के मानचित्र पर स्थान दिलाना है. परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version