झारखंड में नहीं बनने दी जायेगी डबल इंजन की सरकार : वृंदा करात
सीपीआइएम कार्यालय में पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने पत्रकार वार्ती की. कहा कि झारखंड के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. झारखंड का स्थापना दिवस है.
– सीपीआईएम का प्रेस वार्ता – फोटो – 03 प्रेस वार्ता करतीं वृंदा करात व अन्य संवाददाता, जामताड़ा सीपीआइएम कार्यालय में पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने पत्रकार वार्ती की. कहा कि झारखंड के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. झारखंड का स्थापना दिवस है. यहां के आदिवासी, मूलवासी, दलितों के लिए जिस मकसद से झारखंड अलग राज्य किया गया था. वह पूरा नहीं हुआ. यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है. झारखंड अलग राज्य होते ही 17 वर्षों तक भाजपा ने राज किया, परंतु यहां की प्राकृतिक संपत्ति को सिर्फ लूट खसोट लिया. भाजपा यहां के लोगों के जनहित मुद्दों को छोड़कर धर्म विभाजन की बात करती है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री जैसे भाजपा के कई बड़े दिग्गजों पर हमला बोला. कहा कि इनका नारा, उनका स्लोगन ही झारखंड को विनाश के कगार पर ले जायेगा. भाजपा की नीति के खिलाफ स्पष्ट सीपीआइएम का उद्देश्य है कि किसी भी हालत में झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं बनने दी जायेगी. मौके पर सीपीआइएम प्रत्याशी लखन लाल मंडल, राज्य सचिव प्रकाश विप्लब, राज्य सचिव सुरजीत सिन्हा, जिला सचिव चंडी दास पुरी, मोहन मंडल, सुजीत माजी, अशोक भंडारी, गौतम प्रसाद, सुकुमार बाउरी, महेंद्र राउत, प्रतीक मिश्र, अमित सारखेल, जियालाल मिर्धा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है