नारायणपुर. बांकुडीह गांव में विवाहिता की मौत मामले में उसके पिता महेश साव के आवेदन पर मृतक भूमिका देवी के पति संजय मंडल, ससुर शंकर मंडल, पारिवारिक सदस्य मनोरंजन मंडल, हेमंत मंडल, पवन मंडल एवं टेपी देवी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने नारायणपुर थाना का कांड संख्या 127/2024 दर्ज कर आरोपी पति संजय मंडल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. विदित हो कि शुक्रवार को पुलिस ने बाकुडीह गांव से संजय मंडल की 19 वर्षीय पत्नी भूमिका देवी का शव उसके ही घर से बरामद किया था. इस मामले में थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त संजय मंडल को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. मामले के अन्य नामजद पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है