न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
न्यायिक दंडाधिकारी अमित आल्डा के न्यायालय में बालीचुर निवासी अलोकी हेंब्रम ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.
जामताड़ा कोर्ट. न्यायिक दंडाधिकारी अमित आल्डा के न्यायालय में बालीचुर निवासी अलोकी हेंब्रम ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. परिवादी ने नाला थाना क्षेत्र के एकलव्यपुर निवासी ललन हेंब्रम पर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2006 में हुई थी. शादी के बाद से 50000 रुपये की मांग करते थे. मांग पूरा नहीं होने पर तीन मई को आरोपियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. रंगदारी मांगने का परिवाद पत्र दायर जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल निवासी मुबारक मियां ने परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने गांव के ही जमशेद अंसारी सहित अन्य चार लोगों पर आरोप लगाया है कि जबरन परिवादी के घर में घुसकर मारपीट की. रंगदारी की मांग की. सामान छीन कर ले जाने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है