न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहुलडंगाल निवासी अमृता कुमारी ने दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:37 PM

जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहुलडंगाल निवासी अमृता कुमारी ने दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है. परिवादी ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर थाना क्षेत्र के खड़कपुर निवासी रोशन शाह, महेंद्र शाह, मीणा साहब पर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2020 में हुई थी. शादी के बाद आरोपियों ने दो लाख रुपये की मांग करते थे. मांग पूरा नहीं होने पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करते फिर 25 जुलाई 2022 को मारपीट घर से निकाल देने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version