दर्जनों महिला कांवरिया सुल्तानगंज के लिए रवाना
करमाटांड़ प्रखंड के ग्वालापाड़ा से दर्जनों महिला सहित छोटे-बच्चे और बच्चियां सोमवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुईं.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के ग्वालापाड़ा से दर्जनों महिला सहित छोटे-बच्चे और बच्चियां सोमवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुईं. सभी महिलाएं और बच्चे विद्यासागर स्टेशन से ट्रेन से जसीडीह स्टेशन जायेंगे. वहां सभी बस से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे. ये सभी कांवरिया बम दूसरे दिन 4:00 बजे अहले सुबह जल उठाएंगे और बाबा धाम देवघर जायेंगे. सुमित्रा देवी ने बताया कि मेरा यह चौथा साल होगा. हमारे साथ सभी महिलाएं ओर बच्चे तीसन साल से जल चढ़ाते आ रहे हैं. शिव शंकर भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है, जो इतनी लंबी दूरी पैदल चलकर छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग सभी बाबा धाम पहुंचते हैं और जल चढ़ाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है