फतेहपुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से भाजपा में पतझड़ का मौसम शुरू हो चुका है. लिस्ट में नाला से सत्यानंद झा बाटुल का नाम नहीं होने के कारण नाराज चल रहे कई भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा को अलविदा कह दिया है. सोमवार को पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता सत्यानंद झा बाटुल ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही कार्यकर्ताओं का भी इस्तीफा देने का सिलसिला शुरु हो चुका है. इस बाबत फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरीया पंचायत के हरिराखा गांव से मोहन टुडू, होपा किस्कू, देवीलाल मुर्मू, सगाराम टुडू, रूपलाल किस्कू, राजकुमार पांडेय, परिमल टुडू, राजीव टुडू, चुनू मुर्मू, हराधन मुर्मू, कमल किस्कू, बृहस्पति बाउरी, रासु किस्कू, रंजीत मुर्मू, अशोक राणा, बेसरा राणा, सोमनाथ पांंडेय, हनोधन हेंब्रम, रावण हेंब्रम, दुरान हेंब्रम, मानसिंह टुडू, बिनोद राय, लखिंद टुडू, हारु राय, बुधन टुडू, नुनुलाल टुडू, जोतीलाल मुर्मू, लोधो टुडू, रोबिश्वर टुडू, बलदेव राय, हेमलाल सोरेन, मुकुंद टुडू, राहुल पांडेय, प्रसेनजीत पांडेय, बिमल पांडेय, सुबल पांडेय, रंजीत पांडेय, जगन्नाथ पांडेय, मंटू चंद्र पांडेय, संतोष पांडेय सहित दर्जनों भाजपा महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में जिस नेता ने भाजपा संगठन को दुरुस्त किया. एक-एक कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ा तथा 40 वर्ष तक जिसने भाजपा में ईमानदारी पूर्वक कार्य किया. बावजूद पार्टी ने वैसे वफादार सिपाही को ही दरकिनार करने का काम किया है. आहत होकर सभी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता भाजपा के सदस्यता से त्याग दिये हैं. सत्यानंद झा के साथ हम सभी कार्यकर्ता खड़े हैं, उनका जो निर्णय होगा हम सभी कार्यकर्ता स्वीकार करते हुए उनको ही हर मोड़ पर समर्थन देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है