डॉ दुर्गेश झा को बंध्याकरण व नसबंदी के लिए मिला बेस्ट सर्जन का पुरस्कार

रांची के नामकुम में आयोजित एमपीवी सम्मेलन में जामताड़ा जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:32 PM

जामताड़ा. रांची के नामकुम में आयोजित एमपीवी सम्मेलन में जामताड़ा जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया. जामताड़ा जिला कई पुरस्कारों के साथ राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित करने में सफल रहा. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा को पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष सम्मान मिला. उन्हें राज्य में सर्वश्रेष्ठ महिला बंध्याकरण सर्जन के लिए प्रथम पुरस्कार और पुरुष नसबंदी के लिए द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. यह सम्मान उनके सर्जिकल कौशल और समुदाय के प्रति उनकी सेवा भावना का प्रमाण है. साथ ही कुंडहित सीएचसी को गैर-शल्य नसबंदी (एनएसवी) क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए झारखंड में सर्वश्रेष्ठ सीएचसी का सम्मान मिला. यह पुरस्कार इस केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार और नवाचार के प्रयासों की सराहना के रूप में प्रदान किया गया. जामताड़ा जिले के अन्य प्रमुख उपलब्धियों में ललिता मंडल को झारखंड में सर्वश्रेष्ठ परिवार नियोजन परामर्शदाता और जोबा देवी को जिले की सर्वश्रेष्ठ सहिया (समुदाय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के रूप में सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त जिला ने पीपीआइयूसीडी और अंतरा सेवा में राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया, जो कि परिवार नियोजन और मातृ-स्वास्थ्य सेवाओं में जिले की उत्कृष्टता का एक और प्रमाण है. सम्मेलन में झारखंड के प्रशासक-प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सीके. शाही और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक अबू इमरान ने जामताड़ा के स्वास्थ्य कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version