जामताड़ा. जामताड़ा के साइडिंग मोड़ में एक अनोखी घटना हुई, जिसने सभी के दिलों को छू लिया. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, स्कूटी शोरूम के उदघाटन के लिए पहुंचे थे. वहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ के बीच एक मासूम आदिवासी बच्ची की नजर मंत्री पर टिक गयी. मंत्री की नजर जैसे ही उस बच्ची पर पड़ी, वे उसके पास गये. बच्ची ने कहा मेरे पापा नहीं हैं, लेकिन आपको देखकर मुझे पापा वाली अनुभूति हो रहा है. मैं रोज आपके बारे में सुनती हूं. आप बहुत बड़े दिलवाले हैं. गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. बच्ची की बातों ने मंत्री के दिल को छू लिया. उन्होंने तुरंत ही उस बच्ची को अपने पास बुलाया और स्कूटी की चाबी उपहार में दे दी. साथ ही, प्यार से कहा अगर तुम्हारे पापा नहीं हैं, तो क्या हुआ? अब से मैं तुम्हारा पापा हूं. तुम अच्छे से पढ़ाई करो और जीवन में आगे बढ़ो. हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाना और समय पर विद्यालय जाना. तुम्हारी पढ़ाई-लिखाई सहित बाकी सभी जरूरतों का ध्यान रखूंगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है