कृष्णानंद झा के निधन पर डॉ इरफान ने जताया शोक
जामताड़ा कांग्रेस कमेटी की ओर से स्व कृष्णानंद झा के स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.
जामताड़ा. पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णानंद झा का शनिवार को निधन हो गया. जामताड़ा कांग्रेस कमेटी की ओर से स्व कृष्णानंद झा के स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इस दुखद खबर ने मुझे व्यथित किया है. हमने एक ऐसे अभिभावक को खो दिया है, जिनकी मार्गदर्शक भूमिका हमारे जीवन में अमूल्य थी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारजनों को अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, अजीत दुबे, इरशाद उल हक आरसी, विनोद क्षत्रिय, अमरनाथ मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है