अधीर रंजन चौधरी से मिले डॉ इरफान, गये अजमेर शरीफ

विधायक डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:03 PM

जामताड़ा. विधायक डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व वह बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से मुलाकात मिले. अधीर रंजन चौधरी ने डॉ अंसारी को उल्लेखनीय जीत पर बधाई दी. उनकी कड़ी मेहनत और जनता के प्रति समर्पण की सराहना की. अधीर रंजन ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आप उस क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतकर आए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चुनावी सभा करके आपके खिलाफ हमला बोला था. आपने प्रधानमंत्री की हर साजिश को नाकाम कर दिया, बल्कि पूरे संताल परगना और झारखंड से भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया. झारखंड की भूमि पर भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति और बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दे कभी सफल नहीं होंगे. डॉ इरफान अंसारी ने भी अधीर रंजन चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version