कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिल्ली में मिले डॉ इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.
जामताड़ा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस अवसर पर झारखंड में कांग्रेस पार्टी के सशक्तिकरण एवं संबंधित मंत्रालय की योजनाओं से झारखंड की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर चर्चा हुई. मंत्री ने बताया कि श्री खड़गे ने उनका हौंसला अफजाई करते हुए कहा है कि वे जामताड़ा से लगातार तीसरी बार विधायक बने. क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा जनसेवा को आत्मसात कर सदैव जनता की सेवा की है. साथ ही कांग्रेस पार्टी के संगठन को भी मजबूत करने का काम किया है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रोत्साहन और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं. मौके पर कांग्रेस के महासचिव सैयद नासिर हुसैन साहब, एआइसीसी के सचिव प्रणव झा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व सांसद अजहरूद्दीन, झारखंड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजूर अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है