डॉ इरफान ने जामताड़ा की जनता को भेजा धन्यवाद संदेश

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाने के बाद डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा की जनता के नाम धन्यवाद संदेश भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:53 PM

जामताड़ा. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाने के बाद डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा चुनाव में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है. प्रचंड बहुमत के साथ विजयी मिली. इसके लिए आप सभी मतदाताओं और नागरिकों का हृदय से धन्यवाद करता हूं. यह जीत आपके उम्मीद, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है. कहा यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आप सभी का हूं, चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं. कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन का सदस्य होने के नाते हमेशा समावेशी राजनीति में विश्वास करता हूं. मेरे लिए सभी नागरिक समान हैं. आप सभी मेरे परिवार जैसे हैं. इरफान ने कहा कि मेरे पिता फुरकान अंसारी पर आप लोगों ने जो भरोसा और सम्मान दिया, उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं. जीवन में कभी जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता और न ही कभी करूंगा. कहा आप सभी के लिए हमेशा उपलब्ध हूं, जब भी आपको मेरी जरूरत हो, आप मुझसे 9308002001 सीधे संपर्क कर सकते हैं. विश्वास दिलाता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version