13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती विद्या मंदिर में याद किये गये डॉ राधाकृष्णन

शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे, प्रभारी श्यामल किशोर झा, आचार्य श्यामाकांत पांडे ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे, प्रभारी श्यामल किशोर झा, आचार्य श्यामाकांत पांडे ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. डॉ राधाकृष्णन के जीवन के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया. मौके पर आचार्य बलबीर कुमार यादव, गणेश कुमार सिंह, रमेश कुमार मंडल, सुनील पंडित, अनूप बागती, अभिषेक कुमार, संतोष मंडल, संतोष कुमार, अशोक सिंह, शिवानी, लक्ष्मी, ललिता, अपर्णा, जागेश्वर मंडल आदि थे. विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार किया भेंट नारायणपुर. नारायणपुर के सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. शिक्षक मुकेश पांडे, उमेश मिश्रा, गोविंद चौबे, गोवर्धन पंडित, कुमुद बिलोचन सहाय ने बताया हर इंसान के जीवन में शिक्षक का महत्व सबसे ऊपर होता है. वह एक व्यक्ति के चरित्र और भविष्य का निर्माण करते हैं. शिक्षकों के योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को इस अवसर पर उपहार भी भेंट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें