123वीं जयंती पर याद किये गये डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी
जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती शनिवार को समाज कल्याण समिति के कार्यालय में मनायी गयी.
जामताड़ा. भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती शनिवार को समाज कल्याण समिति के कार्यालय में मनायी गयी. इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मातृभूमि के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का समर्पण और त्याग हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा. एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगें’ का नारा देने वाले, राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान लागू हो पाया है. कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता ( अब कोलकाता) में हुआ था. 33 वर्ष की आयु में डॉ मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने. फिर एक समय आया जब वो सांसद, मंत्री बने और फिर उन्होंने जनसंघ की स्थापना की. मौके पर कई भजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है