खैरा गांव में चापाकल खराब होने से पेयजल संकट

खैरा गांव के मुस्लिम टोला में चापाकल सप्ताह भर से खराब है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:08 PM

बिंदापाथर. नाला प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव के मुस्लिम टोला में चापाकल सप्ताह भर से खराब है. इन दिनों पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में चापाकल खराब होना एक विकाराल समस्या है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करना पड़ है. इस चापाकल से मुस्लिम टोला, मिर्धा टोला एवं आदिवासी टोला के लगभग सैकड़ों परिवार के लोग पेयजल के लिए निर्भर हैं. हालांकि चापाकल के बगल में सोलर संचालित पानी टंकी है, लेकिन पानी टंकी से पर्याप्त मात्रा में पानी नहींं मिलता है. महिलाओं का समूह हमेशा पानी लेने के लिए जमावड़ा लगा रहता है. कभी-कभी तो पानी लेने के तु-तु, मैं-मैं की नौबत तक आती है. खासकर सुबह-शाम पानी लेने के लिए हमेशा भीड़ लगी रहती है. ग्रामीण जैतून बीबी, इंसान मियां, गफूर अंसारी, चीनिवास मिर्धा, पेवासी मुर्मू आदि ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी में जहां लोगों को घर में भी चैन नहीं मिलता है. ऐसे में हम महिलाओं को कड़ी धूप में पेयजल के लिए लाइन लगाना पड़ता है.स्थानीय लोगों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए विभाग से अविलंब चापाकल मरम्मत की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version