ट्रैक्टर पलटने से चालक व महिला मजदूर की दबकर मौत
मिहिजाम के कोलपाड़ा में बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक समेत एक महिला की दब कर मौत हो गयी.
मिहिजाम. मिहिजाम के कोलपाड़ा में बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक समेत एक महिला की दब कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान ट्रैक्टर चालक देवीसन मरांडी (38 वर्ष) व महिला मजदूर दुलाली हेंब्रम (40 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों चंद्रदीपा गांव के निवासी थे. घटना सुबह करीब आठ बजे की है. घटना में वाहन में सवार तीन अन्य मजदूर भी चोटिल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर (जेएच 21बी 4517) का चालक चंद्रदीपा से मिहिजाम की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर में कुछ मजदूर सवार थे, जैसे ही ट्रैक्टर कोलपाड़ा के पास पहुंचा तो चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर सड़क से असंतुलित होकर पटल गया. इस हादसे में चालक और एक महिला की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य मजदूर चोटिल हो गये. स्थानीय लोग तत्काल बचाव के लिए मौके पर पहंचे. मिहिजाम पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को वाहन के नीचे से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा अस्पताल ले गये. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने जामताड़ा अस्पताल में घायल मजदूरों से मिलकर उनका हालचाल जाना. घटना से इलाके में शोक है. लोग मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है