डीएसइ ने डीएवी स्कूल का किया निरीक्षण, सुविधा से हुए संतुष्ट

डीएसइ राजेश कुमार पासवान मंगलवार को सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने डायरी, कलम और विवरणिका भेंट कर उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:32 PM

जामताड़ा. डीएसइ राजेश कुमार पासवान मंगलवार को सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने डायरी, कलम और विवरणिका भेंट कर उनका स्वागत किया. डीएसइ ने विद्यालय की स्थिति, सुविधा, सुरक्षा एवं पठन-पाठन व्यवस्था का पर्यवेक्षण किया. निरीक्षण से संतुष्ट होकर उन्होंने कहा कि डीएवी के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम व बेहतरीन व्यवस्था से अत्यंत प्रसन्न हैं. विद्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की. उन्होंने प्राचार्य डॉ विजय कुमार के कुशल नेतृत्व में विद्यालय संचालन की प्रशंसा की. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय का शानदार परिणाम ही हमारा परिचय है. विद्यालय अपने लक्ष्य को प्राथमिकता देता है. हमारे विद्यार्थी जिला स्तर पर सबसे आगे हैं. उनके सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय कृतसंकल्प है. मौके पर शिक्षक कमलेश कुमार, भोला महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version