14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका सीट झामुमो सुप्रीमो की परंपरागत सीट है, इसे सुरक्षित रखना है : नलिन सोरेन

इंडिया गठबंधन के समर्थन में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

फोटो – 26 कार्यकर्ताओं से मिलते नलिन सोरेन व अन्य

प्रतिनिधि, मिहिजाम

नगर स्थित एक मैरिज हॉल में इंडिया गठबंधन समर्थित दुमका लोकसभा सीट के प्रत्याशी नलिन सोरेन के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. बैठक में क्षेत्र के सात पंचायत एवं नगर के लिए बूथ गठन पर चर्चा हुई. सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपा गया. प्रत्येक बूथ के लिए 15 पुरुष एवं 10 महिला कार्यकर्ता की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. मौके पर गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि दुमका लोकसभा सीट झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की परंपरागत सीट रही है. इसे हर हाल में सुरक्षित रखना है. कहा कि केंद्र की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. ऐसी सरकार से जनता का कल्याण नहीं हो सकता है. कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत इस चुनाव को जीतने में लगावें. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साह ने नलिन सोरेन को नगर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें जेएस कॉलेज एवं होम्योपैथिक कॉलेज मिहिजाम में सरकार से सहायता प्रदान करने की मांग की गयी. कहा गया कि गुरुजी जेजेएस कॉलेज के संस्थापक रहे हैं. पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने भी कॉलेज में भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से सहायता प्रदान किया था. इस अवसर पर अशोक मंडल, इम्तियाज अंसारी, रामजीत यादव, सूरज रवानी, बंटू आईजेकक, संजय देव मुर्मू, अनिता हेंब्रम, मकोनी हेंब्रम, सुरेंद्र टुडू, विष्णु देव मुर्मू, मदन मरांडी, राहुल सिंह, कुंदन शर्मा, ताहा अंसारी, राजीव शर्मा, अली अंसारी, संजय हेंब्रम, सुजीत राउत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें