फ्लाई ओवर से नीचे गिरा डंपर, चालक की मौत

फ्लाFओवर से राख से भरा डंपर लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में डंपर चालक तापस बाउरी की मौके पर ही मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:29 PM

मिहिजाम. नेशनल हाइवे के फ्लाईओवर से राख से भरा डंपर लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में डंपर चालक तापस बाउरी की मौके पर ही मौत हो गयी है. आशंका है कि खलासी भी डंपर के नीचे दब गया है. यह हादसा दोपहर करीब 12:00 बजे राष्ट्रीय उच्च पथ पर प. बंगाल के रानीगंज के निकट काजोड़ा ग्राम के पास हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक फ्लाइओवर में दरारें आ जाने के कारण वाहनों को डाइवर्ट के लिए डायवर्सन बोर्ड लगाया गया था. डंपर चालक ने बोर्ड को देख अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे डंपर बायीं तरफ की रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर काफी नीचे गिर गया. परिणाम स्वरूप चालक व सह चालक डंपर के नीचे दब गया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची बचाव और राहत कार्य आरंभ किया. घटना के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे व बचाव का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version