जामताड़ा. शहर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान ” उत्थान ” से रितेश रंजन आइसीएसइ बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जामताड़ा जिला टॉपर बनकर संस्थान व अपने जिले का नाम रौशन किया है. शैक्षणिक संस्थान उत्थान की ओर से रितेश रंजन को सम्मानित किया गया है. उत्थान के संचालक सह निदेशक अरूप कुमार मित्रा ने रितेश को बधाई देते हुए प्रशंसा की. कहा कि रितेश एक आदर्श विद्यार्थी है. उसने परिश्रम से एक कीर्तिमान रचा, जो बाकी बच्चों के लिए मिसाल है. कहा कि उत्थान का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों का चहुमुखी उत्थान करना. भविष्य में रितेश जैसे प्रतिभाओं को निखारना है. संस्थान के विज्ञान शिक्षक व्योमकेश ने कहा कि रितेश में सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ मृदुभाषी, सरल और जिज्ञासु प्रवृति का है. शिक्षक सुदीप ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को रितेश जैसा सौम्य, लगनशील और सफल बनने का प्रयास करना चाहिए. अरूप कुमार मित्रा ने उत्थान परिवार की ओर से रितेश व उसके माता पिता को मेमेंटो देकर स्वागत किया. मौके पर सुब्रत मिश्रा, काजल दत्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है