Loading election data...

नाला में दिखा चक्रवात डाना का असर, हुई बारिश

डाना चक्रवात का असर नाला प्रखंड में भी पड़ा है. गुरुवार की रात तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:28 PM

नाला. डाना चक्रवात का असर नाला प्रखंड में भी पड़ा है. गुरुवार की रात तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही. चक्रवात का असर शुक्रवार को भी जारी रहा. दिनभर बारिश होने के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिनभर बारिश होने से लोगों को घरों में दुबक कर रहने के लिए विवश होना पड़ा. सड़कों पर वीरानी छाई रही. बहुत कम संख्या में सड़कों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों का आना-जाना रहा. बारिश के कारण सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो पाया. दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानें तो खुली, लेकिन ग्राहकों के नहीं रहने से सन्नाटा पसरा रहा. किसानों की मानें तो धान की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है. सरसों के खेतों में पानी भर जाने से नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. बारिश व हवा बहने के कारण बिजली की आंखमिचौली जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version