कुड़मी सांसद को मंत्री नहीं बनाने पर किया पुतला दहन
टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा, जामताड़ा की ओर से मंगलवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया.
जामताड़ा. टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा, जामताड़ा की ओर से मंगलवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि महतो ने कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार की नई कैबिनेट में एक भी कुड़मी सांसद को मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण कुड़मी समाज आक्रोशित है. इसी के विरोध में आमलाचातर स्थित सिदो-कान्हू चौक में टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा की ओर से केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. मौके पर मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अशोक महतो व सुरेश महतो, युवा मोर्चा अध्यक्ष मंतोष महतो, केंद्रीय सचिव सनोज महतो, राजेश महतो, माथुर महतो, अतिकाचंद्र, ललन महतो, निवास महतो, धनंजय महतो, दीपक महतो, ननीगोपाल, सुशील, चंदन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है