चैनपुर-चंपापुर को प्रखंड का दर्जा दिलाने होगा प्रयास : मंत्री डॉ इरफान

मंत्री ने कहा कि चैनपुर-चंपापुर को बहुत जल्द प्रखंड कार्यालय का दर्जा मिलेगा. विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:37 PM

– नारायणपुर के चंपापुर से दिवान मोड़ तक सड़क का किया शिलान्यास फोटो – 12 सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास करते मंत्री इरफान अंसारी प्रतिनिधि, नारायणपुर भाजपा के नेता को तो छोड़िए कार्यकर्ताओं का घर भी आलीशान महल है. एक भी भाजपाइयों का घर खपरैल का नहीं है. फिर उन्हें कच्चा घर में रहने वाले लोगों का दुख दर्द कैसे समझ में आयेगा. हमारी सरकार ने दुख को समझा और हमने गरीबों को पक्का घर देने के लिए अबुआ आवास जैसे योजना को धरातल पर लाने का काम किया. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर से दिवान मोड़ गिरिडीह सीमा तक सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि चैनपुर-चंपापुर को बहुत जल्द प्रखंड कार्यालय का दर्जा मिलेगा. विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है. इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन प्रखंड जरूर बनेगा. जनता की मांग जरूर पूरी होगी. सड़क की मरम्मत चंपापुर दीवाना मोड़ से गिरिडीह जिले के सीमावर्ती इलाके तक होगी. कहा चैनपुर क्षेत्र विकास से जुड़ गया है. सड़क बनने का फायदा सभी को मिलता है. चैनपुर को प्रखंड को बनाएंगे बहुत जल्द ही 600 करोड़ की योजना आयेगी. विभागीय कार्रवाई चल रहा है. कार्यालय के लिए उपयुक्त जगह खोजें. उन्होंने कहा कि आपने जो नहीं सोचा था वह कार्य होगा. बेडवा गांव के मौलाना सलीम के क्रियाकलाप पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि आपका सारा कार्य करते हैं उसके बाद भी आप अपना वजूद खराब कर रहे हैं. आजसू पार्टी के नेता से उन्हें जोड़ते हुए कहा कि केला कच्चा तथा पक्का शरीर के लिए घातक है. दूसरे दल के नेता आपका कुछ नहीं करने वाला है. मुझे पता है विधानसभा चुनाव में आप मेरे साथ रहेंगे. उन्होंने कहा मेरे मंत्री बनने के पूर्व यहां मात्र छह हजार अबुआ आवास पास हुआ था. अब 32 हजार दिए हैं. आदिवासी को दस हजार, मुसलमान को नौ हजार, पिछड़े को 12 हजार आवास दिए हैं. कहा जिस डीएसइ ने लड़के को कागजों की कमी दिखा कर नौकरी देने से मना किया. मैने उसे मिनटों में नौकरी दिलायी. कहा किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. सेवक के रूप में कार्य किया. कभी अपने को विधायक और मंत्री नहीं मानें. हमारे लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिया भाजपा वाले कहते हैं. उलेमाओं ने देश की आजादी में योगदान दिया. उन्हें घुसपैठिया कहते हैं. सम्मान के साथ खिलवाड़ मत करो जवाब मिलेगा. 200 यूनिट बिजली माफ हुआ है. कहा कि बहुत जल्द ही विधायक कल्पना सोरेन का कार्यक्रम क्षेत्र में होने वाला है. एक रहिए मिलकर रहिए गरीब के इलाज के लिए 25 लाख इलाज के लिए देंगे. आधार और खाता के साथ डिटेल्स दें. कोई गरीब बीमारी से इलाज के अभाव में नहीं मरेगा. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने भी संबोधित किया. मौके पर बिनोद क्षत्रिय, इरसादुल आरसी, सलीम अंसारी, महबूब आलम, जब्बार अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version