करमदहा मेले को राष्ट्रीय स्तर पर दर्जा दिलाने का होगा प्रयास : मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, डीडीसी निरंजन कुमार, बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता, थाना प्रभारी मुराद हसन, प्रमुख अंजना हेंब्रम ने बुधवार को 15 दिवसीय करमदहा मेले का उदघाटन किया.
नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, डीडीसी निरंजन कुमार, बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता, थाना प्रभारी मुराद हसन, प्रमुख अंजना हेंब्रम ने बुधवार को 15 दिवसीय करमदहा मेले का उदघाटन किया. इस दौरान जिप प्रतिनिधि उमाचरण साव, मुखिया नुनूलाल सोरेन आदि मौजूद रहे. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह मेला जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रसिद्ध मेला है. इस मेला को राष्ट्रीय स्तर पर दर्जा दिलाने के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं. कहा कि सभी लोग मेले का भरपूर आनंद लें. वहीं मंत्री डॉ इरफान अंसारी समेत अन्य ने दुखिया बाबा मंदिर में माथा टेका. कहा कि यह मेला काफी प्रसिद्ध और ऐतिहासिक है. यह सुनने को मिलता था लेकिन आज यहां आकर देखा तो वास्तविक में यह मेला काफी प्रसिद्ध मेला है. दुखिया बाबा मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार काम कर रहा है. बहुत जल्द यह स्थल पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो जायेगा. मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए मेला कमेटी को निर्देश दिया है. मेले में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ मेला के सफल आयोजन में लगा हुआ है. डॉ इरफान अंसारी, डीडीसी निरंजन कुमार मेला में लगे झूले का आनंद लिया. मौके पर मेला कमेटी के संयोजक इलियास अंसारी, फिरोज अंसारी, आरिफ हुसैन, बीरबल अंसारी, मोवासीर अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मो कमालुद्दीन, उत्तम मंडल, परेश दास, उस्मान मियां, मन्नान अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है