कुंडहित में भी मना ईद उल अजहा का त्योहार

बाघाशोला सहित विभिन्न गांवों में सोमवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:13 PM

कुंडहित. बाघाशोला सहित विभिन्न गांवों में सोमवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व मनाया गया. वहीं त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गयी. बकरीद की नमाज पढ़कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अमन, शांति एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. प्रखंड के बाघाशोला, विक्रमपुर, चूहादहा, बनकाटी, महेशपुर, सटकी आदि मुस्लिम बहुल गांव के ईदगाहों में बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. बाघाशोला के मस्जिद में नमाज के दौरान इमाम साहब मो इसहाक आलम ने कहा कि ईद उल अजहा बलिदान और संयम का दिन है. सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बकरीद को लेकर मैजिस्ट्रेट व पुलिस के जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version