Loading election data...

बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर किया मतदान

कुंडहित प्रखंड के 85 वर्ष से अधिक के नौ एंव सात दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर होम वोटिंग कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:34 PM

कुंडहित. शारीरिक अक्षमता के कारण वोट देने मतदान केंद्र तक नहीं जा सकने वाले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की ओर से होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को जिला से आए निर्वाचन दल ने पुलिस बल की मौजूदगी में कुंडहित प्रखंड के 85 वर्ष से अधिक के नौ एंव सात दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर होम वोटिंग कराया. मतपेटी में मतपत्र का संग्रह किया. मतदान की पूरी प्रक्रिया बीडीओ जमाले राजा, सीओ अमित किस्कू की देखरेख में संपन्न हुई. बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर वैसे मतदाता जो शारीरिक अक्षमता के कारण मतदान केंद्रों तक नहीं जा सकते हैं उनके लिए घर पर ही मतदान की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version