फोटो- 18 एम्बुलेंस में लदा घायल प्रतिनिधि, बिंदापाथर भूले भटके बिहार के एक व्यक्ति को अचानक मिर्गी आ गयी और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के मुताबिक बिहार के बेगूसराय जिला से भटकते हुए बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव पहुंचे रामनंदन दास (60) वर्ष को ग्रामीणों ने देखा कि उनका सिर खून से लथपथ है. ग्रामीण भूवन चंद्र दत्ता, बादल पाल, विधान पाल, कृष्ण चंद्र पाल, सुबोध पाल आदि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही रामनंदन दास गांव पहुंचे थे. गांव में सभी के घरों से मांग-मांग कर खाना खाते हुए जीवन यापन कर रहे थे. शनिवार को एक घर के सामने बैठा हुए थे. वहां से वह सिर के बल से गिर पड़े, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला की रामनंदन मिर्गी रोग से पीड़ित हैं. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि घायल व्यक्ति शिक्षित एवं अच्छे स्वभाव के हैं. मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त होने के कारण भटकते-भटकते डुमरिया पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने उनके परिजनों से अनुरोध किया है कि उनको यहां से अपना घर वापस ले जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है