नतुनडीह गांव में बिजली बाधित, लोगों ने जताया रोष
नाला-आसनसोल मुख्य सड़क के किनारे नतुनडीह में बिजली बाधित होने से ग्रामीणों में रोष है.
नाला. नाला-आसनसोल मुख्य सड़क के किनारे नतुनडीह में बिजली बाधित होने से ग्रामीणों में रोष है. जानकारी के अनुसार उक्त नतुनडीह गांव में सड़क के किनारे एक लाइन होटल है. उक्त होटल के आसपास बड़े व छोटे वाहनों का पड़ाव होता है. किसी अज्ञात वाहन ने रात के अंधेरे में सड़क किनारे एक बिजली पोल क्षतिग्रस्त कर दिया है. तीन चार दिनों से बिजली नहीं रहने पर ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. सड़क के दोनों ओर कुछ देर के लिए आने जाने वाले वाहन चालक अपने वाहन को रोक कर रखा. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा, पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल गांव में बिजली बहाल होने के बाद ग्रामीण शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है