मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की घंटों हो रही कटौती, उपभोक्ता परेशान

इन दिनों एक ओर से जहां लोग गर्मी से परेशान हैं, तो दूसरी ओर बिजली की अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:08 PM

फोटो – 09 गांव के बीच में गिरा पेड़ एवं बिजली पोल प्रतिनिधि, जामताड़ा इन दिनों एक ओर से जहां लोग गर्मी से परेशान हैं, तो दूसरी ओर बिजली की अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. आये दिन मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काट दी जाती है. बुधवार दोपहर जामताड़ा ग्रिड में मेंटेनेंस के नाम पर 33 केवी लाइन को करीब एक घंटे तक बंद कर दिया गया. बुधवार की शाम साइडिंग मोड़ के पास टांसफॉर्मर में आग लग जाने से घंटों बिजली बाधित रही. गायछांद में एलटी केबल में आग लगने के कारण लाइन को बंद रखा गया. बता दें कि आये दिन हल्की हवा चलने के बाद ही बिजली के तार में तुरंत फॉल्ट आ जाता है. इसके बाद मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बाधित रहती है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. आमलाजोड़ा पेड़ व पोल गिरने से आवागमन बाधित नाला. आमलाजोड़ा गांव में बीते दिनों आंधी बारिश से एक ताड़ का पेड़, तार सहित बिजली खंभा गिर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. इससे गांव में अंधेरा छा गया है. इस भीषण गर्मी में आमजनों के साथ साथ बच्चों एवं वृद्ध महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना से किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. ग्रामीण रंजीत दास, राखोहरि माजी, राधा गोस्वामी, पिंटू गोस्वामी, कल्पना गोस्वामी आदि ने बताया कि घर में बिजली नहीं रहने के कारण बहुत असुविधा हो रही है. विभाग द्वारा अबतक उचित व्यवस्था नहीं किया गया है. बिजली नहीं रहने से ग्रामीण भय से रात बिताने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version