बूथों में पेयजल, रैंप व शौचालयों की कमी शीघ्र करें दूर : सीओ

सीओ कय्यूम अंसारी ने विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 7:21 PM
an image

नाला. सीओ कय्यूम अंसारी ने विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी बूथों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, जिन बूथों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. सीओ ने सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सीओ ने दिव्यांग एवं 80 प्लस के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट दिलाने के लिए वैसे मतदाताओं को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. प्रखंड अंतर्गत सभी 144 बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विस्तृत प्रचार-प्रसार करने की अपील की, ताकि वह निर्भिक होकर मतदान में भाग ले सकें. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीआरपी-बीआरपी, पीएचइडी के कर्मी, बिजली विभाग के पदाधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version