एएनएम टीकाकरण और संस्थागत प्रसव पर दें जोर : सीएस
सीएचसी सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ आनंद मोहन मुर्मू ने की.
नारायणपुर. सीएचसी सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ आनंद मोहन मुर्मू ने की. उन्होंने एएनएम से परिवार नियोजन एवं नियमित टीकाकरण के बारे में समीक्षा की. नियमित टीकाकरण को बढावा देने, परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया. लोगों के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता फैलायें कि लोग प्रसव के लिए निजी क्लिनिक का रास्ता नहीं अपनाएं. बैठक में टीबी, कुष्ठ उन्मूलन आदि कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. बैठक के बाद सिविल सर्जन ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से हाल-चाल जाना एवं उनको सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरनव चक्रवर्ती, लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार, एमटीएस महेश कुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल कुमार रवानी, बीटीटी सुनील यादव, प्रजीत कुमार, देवरंजन कुमार, राखी कुमारी, रेणु कुमारी, बेबी पुष्पा, कुमारी अनुपम, वीणा तिर्की, नंदनी कुमारी, बसंती मुर्मू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है