दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने पर दिया गया जोर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में मंगलवार को समावेशी शिक्षा के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
फतेहपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में मंगलवार को समावेशी शिक्षा के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व बालपन शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सेविकाओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों का उन्मुखीकरण किया गया. शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीइइओ मिलन कुमार घोष ने किया. कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की पहचान, पुनर्वास विद्यालय स्तर पर दिव्यांग बच्चों का उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं सरकारी योजनाओं के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. बीइइओ ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए. उनके प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है. दिव्यांग बच्चों के प्रति आप जितना संवेदनशील बनेंगे, उतना अधिक सुरक्षा प्रदान कर पायेंगे. उन्होंने अभिभावकों से दिव्यांग बच्चों को नियमित रूप से स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया. उपस्थित लोगों को स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने की जरूरत व वर्तमान परिपेक्ष में गृह आधारित शिक्षा का महत्व बताया गया. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, सीआरसी अक्रम राजा, शिक्षक शेभाकर मंडल, गौतम मंडल, छोटन रविदास, सुंदर टुडू, शिवधन टुडू, मधुसूदन यादव, टेकलाल राय, शिवलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है