मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में नौ से 10 मई तक दो दिवसीय लोको रेलियाबिलिटी पर बैठक आयोजित हुई. बैठक में लोकोमोटिव में प्रोपल्शन सिस्टम और होटल लोड कन्वर्टर्स की गुणवत्ता में पूर्ण विश्वसनीयता बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में गुणवत्ता युक्त लोकोमोटिव उत्पादन के वृद्धि दर की रणनीतियों और लंबित आदेशों की स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में सुरक्षित और अधिक कुशल रेल नेटवर्क के लक्ष्य के साथ रेलइंजन प्रौद्योगिकियों में नवाचार और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों पर जोर दिया गया. आरडीएसओ के प्रधान कार्यकारी निदेशक आरके गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर चिरेका के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता एसके वर्मा, आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारी, प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं के प्रतिनिधि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है