बैठक में ग्राम प्रधान संगठन को सशक्त बनाने पर जोर
अंचल सभागार में शनिवार को राजस्व ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों की मासिक बैठक शिवलाल मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्राम प्रधान संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया.
नारायणपुर. अंचल सभागार में शनिवार को राजस्व ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों की मासिक बैठक शिवलाल मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, नियमित बैठक करने व विचारों के आदान-प्रदान करने पर चर्चा हुई. बैठक में विभागीय निर्देशों से ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया. शिवलाल मुर्मू ने कहा कि हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है. ग्राम स्तर पर होने वाली विभिन्न बैठकों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. हमें जो सम्मान राशि मिलती है वह बहुत कम है. ऐसे में सरकार को कम से कम दस हजार रुपये का सम्मान राशि देनी चाहिए. कहा विगत दिनों हमने सीएम से मिलकर इस संबंध में बातें की थी. मौके पर मदन दत्ता, अमर कुमार मंडल, मोहम्मद शाहजहां, सीताराम चौबे, गौरी शंकर रवानी, गौरी शंकर तिवारी, मंसूर अंसारी, नरेश सोरेन, सुधीर राय, मीना देवी, कुंती देवी आदि ग्राम प्रधान मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है