फोटो- 09 बैठक करते शिक्षकगण फतेहपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर में विद्यालय समिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई. विद्यालय समिति के सभी सदस्यों ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन किया. बैठक में विद्यालय की प्रगति की समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने के लिए आश्वासन दिया. अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन में सफल कर सकें. उन्होंने कहा कि हम विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें विद्यालय समिति के सदस्यों के मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता है, जिससे हम छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें. मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है