प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव पर दिया गया जोर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी के अध्यक्षता में हुई.
कुंडहित. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी के अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर डॉ उपलेन ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रसव पूर्व पहली व चौथी जांच बढ़ाने के लिए कहा. सभी एएनएम, सीएचओ, सहिया साथी मिलकर गर्भवतियों को खोजकर पहला जांच 12 सप्ताह के अंदर हर हाल में करवाने का निर्देश दिया. साथ ही शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया. बैठक में नियमित टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. कहा कि जिस बच्चे का 24 माह पूर्ण हो जायेगा उसको जेई नहीं दिया जायेगा. वहीं सहियाओं को एचबीएनसी एवं एचबीवाइसी के तहत गृह भ्रमण करने को कहा. महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी कराने का निर्देश दिया. स्थाई साधन का इशू और स्टॉक अपडेट करने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन सभी कर्मियों ने रखा. मौके पर डीपीसी विपिन कुमार, प्रभारी बीपीएम सलीम खान, बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल, एमपीडब्ल्यू निर्मल फौजदार, बीडीएम चंदन कुमार गिरि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है