स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित : डीसी

डीसी कुमुद सहाय ने सोमवार को सदर प्रखंड के चेंगाईडीह पंचायत में राज्य योजना अंतर्गत उद्यान विकास योजना से की गयी स्ट्रॉबेरी की खेती का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:05 PM
an image

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने सोमवार को सदर प्रखंड के चेंगाईडीह पंचायत में राज्य योजना अंतर्गत उद्यान विकास योजना से की गयी स्ट्रॉबेरी की खेती का निरीक्षण किया. इस अवसर पर किसान सराफत अंसारी से स्ट्रॉबेरी, मटर आदि के खेती के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्हें दूसरे अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा. वहीं एनएचएम अंतर्गत प्लास्टिक मल्च योजना अंतर्गत ड्रिप का अवलोकन किया. नारायणपुर पंचायत के मुस्लिम टोला में कृषक मंसूर अंसारी एवं इश्तियाक अंसारी के सरसों की खेती का निरीक्षण कर कृषि विभाग से मिलने वाले लाभों के संदर्भ में जानकारी ली. मदनाडीह राय टोला में कृषक नरेश राय द्वारा ग्राफ्टेड टमाटर, सब्जी आदि की खेती के साथ-साथ अन्य किसानों के द्वारा किए जा रहे कृषि कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद डीसी नाला प्रखंड में कृषक पाठशाला एवं कृषि फार्म का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं से अवगत हुईं. इस दौरान उन्होंने प्लांट लगाने, वायर फेंसिंग कार्य, डीप इरिगेशन के तहत सब्जी उत्पादन, तालाब निर्माण, धान खेती, गाय, बकरी, कुक्कुट शेड आदि का अवलोकन किया. कुंडहित प्रखंड स्थित झारखंड जनजातीय बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई, साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, बीटीएम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version