अजय नदी के महेशमुंडा घाट में लें प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद
अजय नदी के महेशमुंडा घाट में लें प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद
प्रतिनिधि, नाला नववर्ष के अवसर पर पिकनिक का आनंद लेना हर किसी के लिए एक खास अनुभव होता है, और जब यह अनुभव शांत, प्राकृतिक वातावरण में हो, तो इसका मजा दोगुना हो जाता है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शहरी शोरगुल से दूर, प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिताना मन और तन दोनों के लिए बेहद सुकूनदायक है. झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित अजय नदी का महेशमुंडा घाट, ऐसा ही एक आदर्श स्थान है, जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग नववर्ष मनाने के लिए पहुंचते हैं. महेशमुंडा घाट की अनोखी खूबसूरती अजय नदी का विस्तृत क्षेत्र, सफेद रेत, और नदी किनारे का सपाट मैदान इसे पिकनिक के लिए एक आदर्श स्थल बनाता है. नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण यहां तक पहुंचना भी बेहद आसान है. आसपास के गोरांगडीह, पानुड़िया, और नाला बाजारों की उपलब्धता इस स्थान की उपयोगिता को और बढ़ा देती है, क्योंकि यहां से पिकनिक के लिए जरूरी सामान आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. हर साल उमड़ती भीड़ महेशमुंडा घाट पर हर साल झारखंड और बंगाल से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं. नदी के दोनों किनारों पर उमड़ती भीड़ इस स्थान को मेले का रूप दे देती है. यहां का शांत और सुंदर वातावरण परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए उपयुक्त है. इसके अलावा, जुड़ीडंगाल, मोहनपुर, माड़ालो, पाथरघाटा, और परिहारपुर जैसे अन्य घाट भी पिकनिक के लिए लोकप्रिय स्थान हैं. नववर्ष की तैयारी जोरों पर नववर्ष की शुरुआत में अब केवल एक दिन बचा है, और लोग अपने पसंदीदा स्थान को सुरक्षित करने में जुट गए हैं. महेशमुंडा घाट की लोकप्रियता और प्राकृतिक सौंदर्य इसे हर उम्र के लोगों के लिए खास बनाते हैं. इस नववर्ष पर, महेशमुंडा घाट जैसे प्राकृतिक और शांत स्थान पर समय बिताकर न केवल मनोरंजन का आनंद लें, बल्कि प्रकृति की सुंदरता को भी करीब से महसूस करें. कैसे जाएं महेशमुंडा घाट नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर नाला से लगभग सात किलोमीटर दूर पर अजय नदी के महेशमुंडा घाट अवस्थित है. वहीं पश्चिम बंगाल के गोरांगडीह से सात किलोमीटर दूर पर अवस्थित है. नाला से बस, ऑटो, टोटो रिक्शा के अलावा निजी वाहनों से जाया जा सकता है. वहीं गोरांगडीह से मिनी बस एवं ऑटो से जाया जा सकता है. – क्या-क्या है सुविधा नदी किनारे विस्तृत मैदान, नदी का विशाल भाग के अलावा महेशमुंडा मोड़ स्टेशनरी की दुकान, राशन दुकान, होटल, ताजा हरा साग-सब्जी का दुकान है. वैसे नाला एवं गोरांगडीह में आवश्यक सामग्री एकत्र किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है