नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में सत्र 2024-25 में लें नामांकन : शिक्षा निदेशक

शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:06 PM

जामताड़ा. नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों (शैक्षणिक सत्र 2024-25) में नामांकन व पठन- पाठन का कार्य प्रारंभ करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि राज्य भर के 166 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को प्लस टू विद्यालयों को उत्क्रमित किया गया है. इन नव उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालयों में पद सृजन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. इस विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से नामांकन एवं पठन- पाठन का कार्य प्रारंभ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. ताकि प्लस टू उच्च विद्यालयाें के पाेषक क्षेत्र में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र- छात्राएं उच्चतर शिक्षा से लाभान्वित हो सकें. 13 मई से पूर्व निर्धारित समय से होगा स्कूलों का संचालन जामताड़ा. वर्तमान में माैसम में परिवर्तन को देखते हुए जिले भर में सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों में कक्षाएं (केजी से ऊपर) 13 मई से संचालित होंगी. इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव ने जिला को पत्र भेजा है. कहा है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी, लू के कारण 29 अप्रैल से केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश के लिए बंद थे, जबकि कक्षा नौ से ऊपर सुबह सात से 11.30 बजे तक संचालित करने का दिशा निर्देश दिया गया था, लेकिन मौसम में परिवर्तन को देखते हुए 13 मई से पूर्व की निर्धारित समय पर संचालित किये जायेंगे. वहीं निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीइ अधिनियम एवं प्रावधानों के तहत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version