20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर टर्न आउट एप पर वोटिंग की डालें सही रिपोर्ट: सामान्य प्रेक्षक

डिस्पैच सेंटर में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत एक संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत कराया गया.

संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में स्थापित डिस्पैच सेंटर में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत एक संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक नाला, अभिजीत सिंह, और जामताड़ा के सामान्य प्रेक्षक, महिंदर पाल की उपस्थिति रही. ब्रीफिंग का नेतृत्व उपायुक्त (डीसी) कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक (एसपी) एहतेशाम वकारिब ने किया. इस दौरान जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत कराया गया. सामान्य प्रेक्षक नाला, अभिजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव देशभर में होते रहते हैं, और इनमें छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की गलती नहीं हो. उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और इवीएम से संबंधित विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन किया जाये. उन्होंने वोटिंग के दिन वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत की सही और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों और पी-1 अधिकारियों के साथ संपर्क जानकारी साझा करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्टिंग में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई कर सकता है. सामान्य प्रेक्षक जामताड़ा, महिंदर पाल ने चुनाव के दौरान की जाने वाली गलतियों और अपर्याप्त जानकारी के संभावित प्रभावों पर चर्चा की. उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा और हैंडबुक का गहन अध्ययन करने पर जोर दिया. साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा करने की प्रक्रिया में समय की बर्बादी न हो, इसके लिए उचित योजना बनानी होगी. इस मौके पर डीसी कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब, आरओ सह एसी पूनम कच्छप, आरओ सह एसडीओ अनंत कुमार ने विस्तारपूर्वक सभी सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया. एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि 19 नवंबर को आउटडोर स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को उनके पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जायेगा. उन्होंने पोलिंग पार्टी के सभी कार्यों, दायित्वों और प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. एसडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके मोबाइल फोन हर समय चालू होने चाहिए और हर कॉल का उत्तर देना अनिवार्य होगा. इस अवसर पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, डीटीओ मनोज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें